[ad_1]

home / photo gallery / lifestyle /

ठंड में बेहद करामाती है इस हरी सब्जी का जूस, डायबिटीज समेत 5 बीमारियों का करता है ‘नाश’, स्किन के लिए रामबाण

Benefits of Bottleguard Juice: सर्दी में सेहतमंद रह पाना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है. इसके लिए लोग तमाम तरह की चीजों को डाइट में शामिल करते हैं. इसमें लौकी की सब्जी भी एक है. जी हां, बेशक लौकी की सब्जी लोगों को कम पसंद हो. लेकिन ये सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है. खासकर सर्दियों में इसका जूस. बता दें कि, लौकी में विटामिन सी, बी1, बी2, बी3, बी9 जैसे तमाम एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो शरीर को फ्री रैडिकल्स से सुरक्षित रखते हैं. वहीं, लौकी के जूस में पौटैशियम, कैल्शियम, सोडियम, आयरन, फॉस्फोरस आदि की मौजूदगी होती है. ऐसे में इसके सेवन से शरीर को तमाम स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं. आइए रिजेंसी हॉस्पिटल लखनऊ की डाइटिशियन एवं डायबिटीज एजुकेटर रितु त्रिवेदी से जानते हैं लौकी का जूस पीने के फायदों के बारे में-

01

Canva

स्किन जवां रखे: डाइटिशियन रितु त्रिवेदी बताती हैं कि, सर्दियों में लौकी का जूस सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. सर्दियों में लौकी का जूस नियमित पीने से स्किन संबंधित समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है. यह स्किन को ड्राई होने से बचाता है. साथ ही लौकी का जूस नेचुरल क्लिंजर की तरह काम करता है, जो हमारे शरीर से गंदे पदार्थों को बाहर निकालता है. यह सेवन करने से उम्र बढ़ने पर भी आप जवां दिखेंगे.  (Image- Canva)

02

Canva

डायबिटीज कंट्रोल करे: डाइटिशियन की मानें तो, यदि डायबिटीज है तो इसे कंट्रोल करने के लिए इसका सेवन कर सकते हैं. इसमें पानी और फाइबर की मात्रा अधिक होती है, जो डायबिटीज रोगियों के लिए बेहतर मानी जाती है. यह नेचर में ठंडी होती है, इसलिए इसके जूस को अधिक ना पिएं. खासकर, तब जब आपको सर्दी-जुकाम, खांसी की समस्या है.  (Image- Canva)

03

Canva

दिल का रखे ख्याल: एक्सपर्ट के मुताबिक, लौकी का जूस दिल की सेहत के लिए अच्छा होता है. यदि आप लगातार खाली पेट लौकी का जूस पीते हैं तो इससे कोलेस्ट्रॉल लेवल कम हो सकता है. इस सब्जी में हाई डायटरी फाइबर होता है, जो बल्ड प्रेशर को कंट्रोल रखने में मदद करता है.  (Image- Canva)

04

Canva

पेट के लिए फायदेमंद:लौकी का जूस पेट के लिए बहुत अच्छा होता है. इसमें फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट होता है, इसलिए लौकी का जूस पीने से पाचन क्रिया सही तरीके से काम करती है. इसका जूस हमारे डाइजेस्टिव ट्रैक्ट को क्लिन करके बाउल मूवमेंट को सही करता है, जिससे पेट की सेहत अच्छी रहती है.  (Image- Canva)

05

Canva

किडनी को हेल्दी रखे: लौकी का जूस किडनी के लिए अच्छा होता है, क्योंकि यह किडनी में सूजन को कम करने में मदद करता है. हाई एसिड को कम करता है, जो किडनी स्टोन पैदा करता है. इसमें मौजूद लो फैट और हाई डायटरी फाइबर इसे किडनी के लिए बेस्ट सब्जी बनाते हैं, क्योंकि इसे आसानी से पचाया जा सकता है.  (Image- Canva)

अगली गैलरी

अगली गैलरी

[ad_2]

Source link

2 thoughts on “ठंड में बेहद करामाती है इस हरी सब्जी का जूस, डायबिटीज समेत 5 बीमारियों का करता है ‘नाश’, स्किन के लिए रामबाण”
  1. Thanks I have recently been looking for info about this subject for a while and yours is the greatest I have discovered so far However what in regards to the bottom line Are you certain in regards to the supply

  2. I loved even more than you could possibly be able to accomplish right here. The picture is beautiful, and your language is elegant; yet, it appears that you are rushing through it, and I believe that you ought to give it another shot in the near future. That is something that I will most likely do again and again if you protect this hike.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *