[ad_1]

Wishes and Quotes for Pran Pratishta: अयोध्या में भगवान श्रीराम के मंदिर में आज प्राण प्रतिष्ठा है. पूरे भारतवर्ष के लिए 22 जनवरी का दिन ऐतिहासिक है. अयोध्या में लगातार यज्ञ अनुष्ठान चल रहा है और संपूर्ण विधि-विधान से पूजा की जा रही है. बता दें कि रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह का आज छठा दिन है और आज ही रामलला अपने मंदिर में विराजमान हो जाएंगे. इस पूरे कार्यक्रम में पीएम मोदी यजमान की भूमिका में हैं. भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा आज ही दोपहर 12:15 बजे से लेकर 12:45 बजे के बीच में संपन्न हो जाएगा. इस अद्भुत मौके पर क्यों न आप और हम अपने शुभचिंतकों को शुभकामना संदेशों के जरिए बधाई दें. माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स (पूर्व में ट्विटर)  से लेकर फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया वेबसाइट्स पर दी जा रहे शुभकामना संदेशों को भी हम यहां शामिल कर रहे हैं जिन्हें आप वॉट्सऐप या इंस्टाग्राम के जरिए भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को भेज सकते हैं.

सुंदर सजी है आज अयोध्या नगरी,
श्रीराम मिलन की शुभ घड़ी आई…!

राम जी का मंदिर में होगा आगमन,
सदा सबका मंगल करेंगे मेरे रघुराई…!

भगवान राम, आप हैं प्रेम के सागर,
आपके चरणों में बसा है भक्ति का शक्ति मंदिर.

आपकी कृपा से रगंत है सभी जगह पर,
आपके धर्म के मार्ग पर, है सबका मार्गदर्शन.

आपकी लीलाओं की हैं अनगिनत कहानियां,
सीख हैं उनमें, जो सबको है याद करनी और जीनी.

वर्षों से जिस दिन का इंतजार था
वो दिन आखिर आ गया जय श्री राम.

भगवान राम, आदिपुरुष अवतार,
आपकी कहानी, अत्यंत प्रिय हमें हे ईश्वर मेरे, बार- बार.

अयोध्या के राजा, धर्म के अधिपति,
आपके चरणों में, सुख-शांति की ही संतति.

लक्ष्मण के साथ, अरण्य में किया बनवास,
आपने सिखाई धर्म की शिक्षा, नेतृत्व का सारांश.

आ ही गए रघुनंदन, सजवा दो द्वार-द्वार,
स्वर्ण कलश रखवा दो, बंधवा दों बंधन वार
सजी नगरिया है सारी, नाचें गावे नर-नारी,
खुशियां मनाओ, गाओ री मंगल चार,
स्वर्ण कलश रखवा दो,
बंधवा दो बंधन वार…

वैसे तो कहा जाता है कि भगवान राम को खीर बहुत पसंद थी. ऐसे में क्यों न आप आज घर पर खीर बनाकर अपनों का मुंह मीठा करवाएं. ऐसा कहा जाता है कि जिस समय राजा दशरथ के महल में भगवान राम का जन्म हुआ था, तब खीर बनाई गई थी.

Tags: Ayodhya ram mandir, Ayodhya Ram Temple, Lord Ram

[ad_2]

Source link

11 thoughts on “Ram Mandir Wishes: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन दोस्तों-रिश्तेदारों को इन कोट्स, शायरी और संदेशों के जरिए दें शुभकामनाएं”
  1. It was great seeing how much work you put into it. The picture is nice, and your writing style is stylish, but you seem to be worrying that you should be presenting the next article. I’ll almost certainly be back to read more of your work if you take care of this hike.

  2. It was great seeing how much work you put into it. Even though the design is nice and the writing is stylish, you seem to be having trouble with it. I think you should really try sending the next article. I’ll definitely be back for more of the same if you protect this hike.

  3. It was great seeing how much work you put into it. The picture is nice, and your writing style is stylish, but you seem to be worrying that you should be presenting the next article. I’ll almost certainly be back to read more of your work if you take care of this hike.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *